जरीफनगर: मंदबुद्धि महिला हुई लापता परिजनो का रो रोकर बुरा हाल । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: थाना क्षेत्र के एक गांव की मंदबुद्धि महिला मायके जाते समय रास्ते मे से गुम हो गई परिजनो के तलाश करने पर महिला का कही पता नही चल सका । पति ने पुलिस को दी तहरीर ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव करियाबैन का धर्मवीर अपनी 28 वर्षीय पत्नी रुक्मणी के साथ अपनी ससुराल (बंगला ) जिला उंगली थाना गोगायत गांव सदाविरिया ट्रेन से जा रहा था ।
ट्रेन मे हवा लगने से धर्मवीर को नीद आ गयी । जब इटावा स्टेशन पर ट्रेन रूकी और धर्मवीर नीद से जगा तो पत्नी रुक्मणी गायब मिली । पत्नी को गायब देखकर धर्मवीर के होश उड़ गए । ट्रेन के डिब्बे मे सफर कर रहे यात्रियो से पूछताछ की और स्टेशन पर काफी तलाश की महिला का कही पता नही चला । धर्मवीर ने इसकी सूचना अपने गांव अपने परिजनो को दी । सूचना मिलते परिजनो के होश उड़ गए । और परिजनो ने हर जगह अपनी रिश्तेदारी मे महिला की गायब होने की सूचना दी । महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर महिला को तलाश करने की गुहार लगाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *