जरीफनगर: मनचलो ने किशोरी को बुरी नीयत दबोचा । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायू/जरीफनगर:  पशुशाला मे भैंस के लिए चारा डालने गयी किशोरी को मनचलो ने बुरी नीयत से दबोचा । किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुच गये । खुद को घिरा देख मनचले जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को मनचलो ने बुरी नीयत से दबोचा । घटना उस समय की है कि रात्रि लगभग नौ बजे किशोरी घर से दो सौ मीटर की दूरी पर बने पशुशाला मे भैस को बांधने गयी थी । पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही जितेंद्र पुत्र बजपाल, गौतम पुत्र शिशुपाल पहले से घात लगाए बैठे थे किशोरी को घेर मे घुस कर किशोरी को बुरी नीयत से दबोचा लिया । और मारपीट करने लगे । किशोरी की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये । किसी ने इसकी सूचना फोन से किशोरी के पिता को दी । सूचना पर पहुंचे पिता ने मनचलो को ललकारा । खुद को घिरा देख मनचलो ने किशोरी के साथ साथ पिता को पीटना शुरू कर दिया । किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी । सूचना पर पहुची डायल 100 पुलिस को देखकर मनचले जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये । पुलिस पीडित को थाने ले आई । पुलिस ने पीड़ित के गंभीर चोट देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
पुलिस ने पीड़ित का अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.