जरीफनगर: महिला के साथ मारपीट की और कानो से उतारे कुंडल । ( सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायू/जरीफनगर: शनिवार को सुबह को सटर को लेकर दो पक्षो मे कहा सुनी होने लगी और नोवत गाली-गलौज पर आ गई । महिला ने इसका विरोध किया तो दंबग युवक ने महिला को पीटना शुरू कर दिया । दंबग युवक की पिटाई से महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पडी और घायल हो गई । पीडित महिला अपने पति व बेटे के साथ थाने पहुची । पुलिस ने पीड़ित के बेटे को ही उल्टा हबालात मे डाल दिया ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव खरकोल के बाबूराम की 45 वर्षीय गंगाश्री शुक्रवार सुबह को 7 बजे लगभग अपने घर पर झाडू लगा रही थी । तभी सटर को लेकर गांव का ही श्याम मुनी पुत्र रामचन्द्र वहा आ धमका और महिला को किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा महिला ने विरोध किया तो श्याममुनी डंडे से महिला के साथ मारपीट करने लगा । महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुच गये । ग्रामीणो ने युवक के चंगुल महिला को छुड़ाया । किसी ने महिला के परिजनो को इसकी सूचना दी ।
महिला के परिजन पशुशाला से घर पहुचे तो देखा कि महिला बेहोशी की हालत मे पडी मिली । महिला को पति व बेटा थाने लेकर पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित को ही उल्टा हबालात मे डाल दिया । और पीडित की तहरीर फाड़कर फेक दी । बेटा को हबालात मे बंद करने बाद पीडित की मां थाने मे पतड़पती रही। जरीफनगर पुलिस पर जनता शक जाहिर कर रही है । पीडित ने एसएसपी के समझ पेस होनी की जिद ठानी है ।