जरीफनगर: मुहम्मदपुर कूडई मे महिला स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का दिया गया प्रशिक्षण। (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायू/जरीफनगर: रविवार को केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा मुहम्मदपुर कूडई महिला स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पांच सदस्यीय टीम ने प्रशिक्षण देकर दस समूहो को नाम से गठित किया गया । जैसे 1 बंदना महिला स्वयं सहायता समूह
2 आरती समूह 3 सन्तोषी समूह 4 नारी शक्ति समूह 5 जय बजरंग बली 6 राधाकृष्ण 7 कृष्णा 8 भोलानाथ 9 गोरख नाथ 10 जय लक्ष्मी माता समूह बने ।
टीम ने समूह से होने वाले लाभ बताये ।
जिला बदायू के विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर कूडई मे पाच सदस्यीय महिला टीम ने बुधवार को गाव मे डोर टू डोर भ्रमण कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा महिला सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओ को प्रशिक्षण देकर महत्वपूर्ण योजना जोकि गरीब उनमूल्यन से घिरे हुए परिवार की महिलाओ को इस समूह के द्वारा आग्रेसित यथात विकास करने हेतु जीविका बडाने के लिए इस समूह के द्वारा मदद लेकर अपनी अपने परिवार व परेशानिया दूर कर सकती है । 14 वे दिन रविवार को प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर कूडई के प्रांगण मे i c r p मीना टीम लीडर ने बताया कि एक समूह मे 11 महिलाओ की टीम होगी । समूह टीम एक सप्ताह मे 10 रूपए व अधिकतम 25 रूपये बैक मे जमा कर सकती है । एक समूह मे 11 सदस्य से अधिक 20 सदस्य अगर होते है तो उन्हे पंजीकरण कराना होगा ।
राममूर्ति (बीके)पुस्तक संचालक ने बताया कि तीन महीने रेग्युलर चलाने पर बैक की प्रथम आर्थिक सहायता के रूप मे 15 हजार रुपए रिबोलिन्ग फंड प्राप्त होगा ।
सोनी व रीना ( SHG )सेल्स ग्रुप हेल्थ ने बताया कि छः माह बाद एक लाख दस हजार रुपए का सूक्ष्म ॠण योजना समूह की तरफ से सहायता प्राप्त होगी ।
सीसीएल बैंक तय करके 50 हजार रुपये जमा न करने पर बैक कारबाही करेगा ।
समूह प्रशिक्षण टीम ने बताया की ग्राम प्रधान कमल सिंह यादव के साथ साथ विशेष सहयोग आशाबहू पति व मिनी प्रधान चन्द्र प्रकाश यादव ने पूरी टीम की सुरक्षा व ध्यान रखने की जिम्मेदारी ली और टीम का विशेष सहयोग के साथ ध्यान रखा । महिला टीम ने चन्द्र प्रकाश यादव के सहयोग को सराहनीय बताया । इस अवसर पर राममूर्ति यादव आशाबहू गायत्री यादव smt मुकेश यादव आशाबहू श्यामबती यादव नीरज यादव शीला यादव नन्ही यादव सुषमा यादव रामबती यादव शीला देवी सीमा गिरि अनीता ज्वाला यादव षुष्पा यादव आदि ग्राम वासी महिला मौजूद रही