जरीफनगर: यादव उत्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आगामी चुनाव मे सपा का समर्थन करने का ऐलान । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: रविवार को यादव उत्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आगामी लोकसभा चुनाव मे सपा समर्पित प्रत्याशी का समर्थन करने का ऐलान किया ।
यादव उत्थान समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चेयरमैन सत्येन्द्र यादव प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के आदेशानुसार बदायू के जिलाध्यक्ष सोमवीरसिंह यादव व संभल के जिलाध्यक्ष ने एक यादव उत्थान समिति की बैठक बुलाई और सभी जिला के पदाधिकारियो की सहमति जताई । और आगामी 2019 के लोक सभा चुनाव मे सर्वसमिति से बदायू लोक सभा के सपा समर्पित वर्तमान सांसद धर्मेन्द्र यादव को समर्थन करने का ऐलान किया । और सपा समर्पित प्रत्याशी का साथ हर कदम पर देने का ऐलान किया ।
इस अवसर पर शिवकुमार यादव प्रदेश महासचिव ,भानु यादव प्रदेश प्रवक्ता, जगतपाल यादव जिला महासचिव, रिकेश यादव उपाध्यक्ष, छत्रपाल यादव प्रवक्ता ,रामप्रसाद यादव जिला सचिव, अरविंद यादव छात्रसभा जिलाध्यक्ष, करनसिह यादव किसान सभा जिलाध्यक्ष, तहसीलधयक्ष दुर्गेश यादव ,प्रभारी अजयवीर यादव, विजययादव प्रदेशमहासचिव, शैलेंद्रयादव युवा जिलाध्यक्ष, रामबहादुर यादव मंडल अध्यक्ष, तेजस यादव प्रदेशसचिव, सहित आदि मौजूद रहे ।