जरीफनगर: यादव उत्थान समिति भारत की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया ।

जरीफनगर / बदायू: यादव उत्थान समिति की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया प्रदेश संयोजक ने मीटिंग की अध्यक्षता की बदायू के जिलाध्यक्ष सहित टीम उपस्थित रही । यादव उत्थान के माध्यम से यादव बन्धुओ को जागरूक किया गया ।
जिला बदायू के विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गांव कस्बा दहगवाॅ मे श्री राधा देवी मार्डन स्कूल मे जिला बदायू की टीम द्वारा यादव उत्थान समिति की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमे आसपास के क्षेत्र के गांव से आये यादव बन्धुओ को जागरूक किया गया। मासिक मीटिंग का संचालन कर रहे पंकज पाठक ने श्री कृष्ण भगबान का गुणगान किया और संचालन ने कहा यादव बन्धुओ को गांव गांव जाकर बच्चो की अच्छी शिक्षा के लिए जागरूक करना होगा । जिला उपाध्यक्ष रिंकेश यादव ने अपने विचार विमर्श करके कहा कि जो टीम सदस्य मीटिंग से वंचित रहते है उन्हे तुरंत समिति से निष्कासित किया जाना चाहिए जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने अपने विचार विमर्श करके कहा आपसी झगड़े बंद करके यादव समाज को आगे ले जाना है । जिला प्रवक्ता आर्य नरेंद्र कुमार यादव ने अपने विचार विमर्श करके यादव बंश की कथा का गुणगान किया । सहसबान तहसील अध्यक्ष अजयवीर यादव ने कहा कि हमे नौजवान युवक यादव बन्धुओ को घर घर जाकर मीटिंग के लिए प्रेरित करना होगा जिससे मीटिंग का बडी संख्या मे विस्तार हो सकेगा ।
मासिक मीटिंग के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक सोमवीरसिंह यादव पत्रकार ने अपने विचार विमर्श करके जिला बदायू के जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव को मासिक मीटिंग के नियमो के बारे मे दिशानिर्देश देकर कहा कि सबसे पहले हमे बदायू टीम को मजबूती के पायदान पर लेकर चलना पडेगा । यादव उत्थान समिति की टीम का प्रत्येक गांव मे बूथ प्रभारी को मनोनीत करके मजबूत करना पडे़गा । क्योंकि प्रत्येक गांव से मीटिंग मे बडी तादाद की संख्या मे यादव बन्धु पहुंचेगे । तब चमकेगा यादव उत्थान समिति का नाम सारे भारत मे नाम रोशन होगा ।
मासिक मीटिंग मे अरविंद यादव पुष्पेन्द्र यादव राकेश यादव अनूप यादव किशन कुमार यादव मुलायम यादव राजेश यादव, डा हरिनिवास यादव जी ,पूजनीय माता जी राधा देवी यादव समदेश यादव बूथ प्रभारी समसपुर भूड आदि यादव बन्धुओ मीटिंग मे उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *