जरीफनगर: यूकेलिप्टस के बाग में लगी अचानक आग से गेहूं की फसल जलकर राख । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगरन: जरीफनगर क्षेत्र के गांव धोवरखेड़ा के जगदीश पुत्र किशनलाल का यूकेलिप्टस के बाग में 2:30 मिनट पर लगभग अचानक आग लग गई जिसे देख कर खेत हालो में काम कर रहे किसानो ने शोर मचाना शुरुकर लिया । और बाग स्वामी को इसकी सूचना दी । आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे और ग्रामीणो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने विशाल रूप धारण कर लिया ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड सहसवान को फोन से सूचना दी सूचना मिलने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची और आग ने बाग के पास खेतो मे खडे जमुना सिंह नेकसू मुकेश के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया बाग के साथ-साथ गेहूं की फसल भी जलकर नष्ट हो गई बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।
आग की सूचना मिलते ही थाना पुलिस व हल्का लेखपाल आदर्श यादव व पुष्पेंद्र यादव मौके पर पहुंच गये और आग से हुऐ नुकसान का जायजा लिया ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड न पहुँचने से रोष व्याप्त किया ।