जरीफनगर: राशन दुकान के प्रस्ताव के दौरान हुआ बबाल/ग्राम पंचायत सचिव के इशारे हुआ बवाल, फिर भी नहीं हो सका राशन दुकान का प्रस्ताव/थानाध्यक्ष जरीफनगर की सूझबुझ से संभली स्थिति नहीं तो और हो सकता था बवाल।

बदायूं(ब्यूरो)| जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव दानपुर में गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद राशन दुकान का प्रस्ताव तय किया गया था, जिसमे ग्राम पंचायत सचिव के साथ एक नोडल अधिकारी व एडीओ पंचायत एवं नायव तहसीलदार, हल्का कानूनगो व हल्का लेखपाल को जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने खुली बैठक में राशन दुकान के प्रस्ताव के प्रस्ताव को लगाया था| जिसमे गाँव की ही विनीता पत्नी रोहताश गुप्ता व फूलवती पत्नी हरवीर ने राशन दुकान के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था| आपको बता दें की दहगवां विकास खंड क्षेत्र के गाँव दानपुर में राशन दुकान के प्रस्ताव के लिए यह पांचवीं बार बैठक आयोजित की गयी थी, पहले चार बार सत्ता पक्ष के एक विधायक के दबाब में प्रस्ताव की बैठक आयोजित होने के बाद भी प्रस्ताव किसी के पक्ष में नहीं हो सका था| क्योंकि राशन दुकान का चुनाव लड़ रही प्रत्याशियों में के एक प्रत्याशी सत्ता पक्ष के एक विधायक की रिश्तेदार हैं लेकिन उनके साथ गाँव की जनता नहीं है और वह पक्ष हर बार अधिकारीयों पर प्रस्ताव अपने पक्ष में प्रस्ताव लिखवाने का दवाव बनाते आ रहे हैं| ग्रामीणों का आरोप यह है की पहले किसी सचिव ने प्रस्ताव अवैध तरीके से लिखने को मना कर दिया तो सत्ता पक्ष के विधायक के इशारे पर ग्राम पंचायत पर तैनात सचिव को ग्राम पंचायत से हटाकर शिवकुमार को दो दिन पहले तैनाती दे दी गयी | ग्रामीणों का आरोप है की शिवकुमार सचिव पूरी तरह से सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहा है और उसने दूसरे पक्ष से प्रस्ताव फर्जी तरीके से लिखने के बदले मोटी रकम भी बसूली है| बहिन ग्रामीणों का आरोप है की सचिव के इशारे पर ही विनीता पक्ष के लोगों ने हंगामा काटा| एसओ सत्यप्रकाश की सूझबूझ से स्थिति जैसे तैसे संभल पायी अन्यथा ग्रामीण सचिव की कार्यप्रणाली से इतने गुस्साए थे की वह सचिव पर हमला भी कर सकते थे लेकिन एसओ सत्यप्रकाश ने ग्रामीणों को समझा कर स्थिति पर काबू पाया | गुरुवार को नायब तहसीलदार राजकुमार व कानूनगो सुमित कुमार एवं नोडल अधिकारी, एडीओ पंचायत होशियार सिंह, सचिव शिवकुमार, नवीन कुमार की मौजूदगी में शांति पूर्ण तरीके से फूलवती पक्ष की गिनती पहले शुरू की गयी थी| और फूलवती पक्ष के 349 वोटों की गिनती हो सकी थी और कुछ गिनती बाकी रह गयी थी वहीँ विनीता पक्ष के पास वोट कम थे तो विनीता पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सचिव शिवकुमार भी मौका देखकर भाग रहे थे , लेकिन फूलवती पक्ष सचिव की नियत को भांप गये और पहले ही सचिव की गाड़ी घेरकर खड़े हो गये थे| बबाल बढ़ता देख आसपास के थानों से भी फ़ोर्स बुला लिया गया और स्थिति पर काबू पाया गया| वहीँ फूलवती पक्ष स्कूल पर ही धरने पर बैठ गया और उपजिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये| सूचना पर पहुंचे एसडीएम संजय कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए आरोपी सचिव के खिलाफ जाँच कर कार्रवाही करने व एक दिन का समय मांगते हुए न्याय दिलाने के अस्वासन के बाद भीड़ अपने अपने घरों को गयी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.