जरीफनगर: रोडवेज बस की टक्कर से हाइवे पार कर रहे युवक की मौत । परिवार मे मचा कोहराम ।(सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: रविवार की रात्रि मे हाइवे पार कर ते समय तेज रफ्तार रोडवेज ने युवक को टक्कर मार कर कुचल दिया । हादसे के बाद रात्रि का फायदा उठाकर चालक रोडवेज बस लेकर फरार हो गया । रोडवेज की जोरदार टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।युवक की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनो ने ग्रामीणो के साथ आक्रोशित होकर हाइवे को जाम कर दिया । हादसे के बाद हाइवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही जरीफनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई । और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी करने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया । तब कसी आवागमन वालो को राहत मिली । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बदायू भेज दिया ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव उस्मानपुर पर हादसा रजा मार्केट के सामने मेरठ बदायू हाइवे पर हुआ । थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव जरैठा निवासी मटरू का 40 वर्षीय पुत्र राजपाल रविवार शाम को लिए उस्मानपुर से अपने गाँव जरैठा पैदल जा रहा था तभी मेरठ बदायू हाइवे पर रजा मार्केट के सामने बदायू की ओर से आ रही तेज गति मे लोनी डिपो रोडवेज की बस ने राजपाल को जोरदार टक्कर मार दी । बस की टक्कर लगने से राजपाल हाइवे पर ही गिर गया । और रोडवेज बस ने राजपाल का सिर कुचल दिया । और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया और परिजनो ने घटनास्थल पर परिजन व ग्रामीणो ने पहुंचकर आक्रोशित होकर हाइवे जाम कर दिया । हाइवे जाम होने की सूचना मिलते ही थाना जरीफनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई । बही घटनास्थल पर ग्राम प्रधान लताफत हुसैन भी पहुच गये । ग्राम प्रधान ने और पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायू भेज दिया । मृतक के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है ।