जरीफनगर: लापरवाही बिजली विभाग के जेई व एसडीओ पर मुकदमा दर्ज । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव के युवक ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेई व एसडीओ की लापरवाही से तीन लाख पचास हजार का नुकसान होने का आरोप लगाते हुए नाम दर्ज थाने मे तहरीर दी । तहरीर के आधार पर जरीफनगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है । पुलिस जांच मे जुट गई है ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव नाधा के सूबेदारसिंह पुत्र साधूराम ने थाने मे नाम दर्ज तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे पशुशाला के ऊपर से जर्जर एचटी लाइन गुजर रही है । जिसकी शिकायत दो बार जेई नेम कुमार बाजपेयी विधुत उपकेन्द्र नाधा व एसडीओ राजेंद्र सिंह इस्लामनगर को शिकायती पत्र देकर गुजारिश की थी । और बताया कि पूर्व मे भी कई हादसे हो चुके है फिर भी कोई सुनाबाई नही हुई । जिसके चलते तीन अगस्त को सुबह नौ बजे एचटी लाइन मे फाइलट होने से पशुशाला मे एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया । जिससे भैस और गाय की मौके पर ही मौत हो गयी ।और सामान सहित तीन लाख पचास हजार का नुकसान हुआ । एचटी लाइन के तार गिरने से लौगश्री पत्नी काली बाल बाल बची । जरीफनगर पुलिस ने सूबेदारसिंह की तहरीर के आधार पर जेई व एसडीओ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस जांच मे जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.