जरीफनगर: वेवा को मिल रही है जान से मारने की धमकी । वेवा ने थाने मे दी तहरीर । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: बृहस्पतिवार को वेवा ने थाने मे पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ युवको ने मेरे खेत मे खड़े पेड काट लिए । और जान से मारने की धमकी दे रहे है
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव जॅतकी के स्वर्गीय छत्रपाल की वेवा पत्नी कलावती ने थाना जरीफनगर मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि कई साल पहले मेरे पति की मृत्यु हो जाने के बाद अपने परिवार का पालन-पोषण के लिए मे बाहर जाकर पानीपत मे रहकर मजदूरी करती हू । मेरे पीछे गाँव के ही मोती पुत्र नारायण व महाराम पुत्र मेवाराम मेरे खेत मे खडे नीम व यूकेलिप्टस के पेड काट कर बेच दिये । और जबरन मेरा खेत जोत कर बाजरा बो दिया । जब मुझे पता चला तो मैने गाँव आकर कहा तो दोनो युवक ने मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे । वेवा अपनी जान बचाकर थाने पहुंची तहरीर देकर दंवगो से अपने माल व जान की सुरक्षा की गुहार लगाई ।
पुलिस ने तहरीर लेकर जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही ।