जरीफनगर: समाजवादी लोहिया वाहिनी के धर्मेन्द्र पाल ढेल बने जिला सचिव । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट )
बदायूँ/ जरीफनगर: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव ढेल के निवासी धर्मेन्द्र पाल को जिलाध्यक्ष निरोतम सिंह यादव व पूर्व डीसीबी चेयरमैन बृजेश यादव ने धर्मेन्द्र पाल ढेल को जिला सचिव पर मनोनीत किया । और जिला मे होने वाले 2019 मे लोक सभा चुनाव की जिम्मेदारी सौपी । इस मौके पर सपा कार्य कर्ताओ ने खुशी जाहिर की और एक दूसरे को गले लगाया ।
धर्मेन्द्र पाल ढेल ने जिम्मेदारी समझते हुए कहा आज मुझे आदरणीय बड़े भाई ब्रजेश यादव जी पूर्व चेयरमैन डीसीबी बदायूं /सम्भल के आशीर्वाद से समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष बड़े भाई नरोत्तम सिंह यादव जी के द्वारा समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, जिनका मैं ह्रदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूँ। व भरोसा दिलाता हूँ, कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं उसके दायित्वों का पूरी निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करूंगा।।