जरीफनगर : समाधान दिवस मे दर्जन भर फरियादी पेश हुए । थानाध्यक्ष ने किये निष्पक्ष निस्तारण । फरियादियो के चहरे खिले । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर : शनिवार को थाना प्रांगण मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे दर्जन भर से अधिक भूमि विवाद से जुडी शिकायतो को लेकर फरियादी थानाध्यक्ष के समक्ष पेश हुए । थानाध्यक्ष ने जमीन से जुड़े विवादो को निष्पक्ष निस्तारण किया फरियादियो के चहरे खिले नजर आये ।
शनिवार को थाना जरीफनगर के प्रांगण मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमे जमीन से जुड़े दर्जन भर फरियादी जैसे रामपाल शेखुपुरा शीलादेवी धोबर खेड़ा रामपाल बृथलानीवरी हाकिम सिंह मदारपुर हीरालाल उस्मानपुर ज्ञान देवी दियोहरा शेखुपुरा सहित अधिक मामले थानाध्यक्ष के समक्ष फरियादी शिकायती पत्र लेकर पेश हुए ।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिहॅ ने जमीन से जुड़े मामलो को निष्पक्ष निस्तारण किया । जिससे फरियादियो के चेहरे खिले नजर आये । जबकि गाँव जतकी के हल्का लेखपाल जितेंद्र गैर हाजिर होने से जतकी गाँव की समस्याओ का निस्तारण नही हो सका । समाधान दिवस मे एसआई नबी हसन कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह होमगार्ड अजय यादव होमगार्ड रामनाथ ।
लेखपाल पुष्पेन्द्र सिंह सुभाष मोहरसिह यादव हरीश यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे ।