जरीफनगर: सिध्दी विनायक हमरी रखो लाज, गणपति वप्पा मोर्या ने दहगवां में मचाई धूम, डी जे पर थिरके भक्तजन। (सोमवीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर : थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां में आज गुरूवार को गणेश महोत्सव वडे ही उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया जहां गणेश की शोभायात्रा निकलते समय भक्तों का जन सैलाब उमड पडा जिसमें माताओं व बहनों ने बड चड कर भगवान गणेश का स्वागत फूल वर्षा एंव एक दूसरे को गुलाल लगा कर किया इस शोभायात्रा में राधा रानी, चट्टी चट्टा का मुख्य आकर्षण रहा
कस्बा दहगवां के सुनार गली में लोकमन प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में तथा दूसरा गुप्ता मुहल्ला में देवेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में भगवान गणेश की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो सर्राफा वाजार से शुरू होकर इंटर कालेज रोड से घूमता हुआ यादव वस्ती, शिव मन्दिर, गुप्ता मुहल्ला पहुंचा जहां दोनों शोभायात्रा एकत्रित होकर मैन मार्केट, शुक्रवार वाजार से घूमा कर जाटव मुहल्ला, चौहान वस्ती से गुजरता हुआ सर्राफा वाजार सुनार गली में तथा दूसरी शोभायात्रा ववलेश गुप्ता हलवाई की दुकान से होता हुआ शिव मन्दिर में भगवान गणेश की मूर्ति को विराजमान किया गया इस विनायक शोभायात्रा के दौरान भक्तजनों का जन सैलाव उमड पडा हर गली मुहल्लों में माताऔं वहनों ने फूलों की वर्षा कर एक दूसरे को गुलाल लगाया और गणपति वव्पा मोर्या उद्घोष पर भक्तजन झूम रहे थे इसी के साथ राधा रानी, चट्टी चट्टा आदि भक्तजनों को वहुत लुभा रहे थे जिसमें प्रकाशचन्द्र , सुरेन्द्र प्रदीप ,दिलीप, राहुल, मयंक , ग्रीश , पप्पू , संजीव, नरेश , धर्मेन्द्र, भीष्म ,दीपक,संजय मराठी, राजीव , नमित, हरीश, अरबिन्द, अंकित , अनिल ,नन्दकिशोर, सुधीर वर्मा, संजय , प्रिंस वर्मा, आदित्य , अभिषेक वर्मा, शिवम , मयंक,एचएनआर , पिंकू वर्मा उमाकांत वर्मा पत्रकार अमर उजाला आदि तथा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा