जरीफनगर: सोते समय किशोर को साॅप ने डॅसा ईलाज के समय मौत । परिवार मे मचा कोहराम । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव भीमपुर दोस्तपुर के मानसिह मौर्य का 12 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश गुरुवार को दोपहर को लगभग एक बजे घर पर चारपाई पर सो रहा था । तभी अचानक सोते समय किशोर को एक जहरीले सर्प ने डस लिया । किशोर की चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण इकट्ठे हो गए । भीड को देख सर्प आलोप हो गया । किशोर की हालत विगडते देख परिजन ईलाज के लिए कछला क्षेत्र के गाँव देहमऊ ले गये जहा किशोर को मृतक घोषित कर दिया । किशोर की मौत की खबर सुनते ही परिवार मे चीख पुकार मच गई । मौत से पूरे गाँव मे शोक की लहर दौड गई ।