जरीफनगर: स्कूल चलो अभियान’ के तहत कस्बा मे रैली निकाली गई लोगों को किया जागरूक। रैली मे छात्रा हुई बेहोश। (सोमवीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूॅ /जरीफनगर: बृहस्पतिवार को विकास खंड दहगवाॅ पर क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी स्कूलो के बच्चो ने एक साथ मिलकर स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर कस्बा वासियो को जागरूक किया। सभी से अपने अपने बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया । रैली के दौरान छात्रा मीरा बेहोश होकर जमीन पर गिर पडी। रैली मची अफरा-तफरी बेहोश छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ पर भर्ती कराया ।
उपचार के दौरान छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंच गए छात्रा की हालत मे सुधार ।
बृहस्पतिवार को खण्ड विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर कस्बा वासियो को जागरूक किया और दर्जन भर स्कूलो के जैसे प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जरीफनगर, भोगाजीत नगलिया,रदनौल अजीजपुर , दियोहरा शेखपुरा, बैरपुर मानपुर ,मझोलरा ,खनूआ नगला , नैनोलबागबाला, गुरूविरजानन्द सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दहगवाॅ आदि स्कूलो के छात्र छात्राओ के
साथ अध्यापक व
अध्यापिकाओ ने हिस्सा लेकर गांव के अभिभावकों को जागरूक किया और बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
चन्द्रकेश यादव अध्यक्ष उत्तरप्रदेश शिक्षा संघ
प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार सिंगर , आचार्य होमसिह यादव ने, जिन दुकानों पर छोटे बच्चे दिखाई दिए, तो उनके अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार सिंगर ,सहायक अध्यापक कपिल मसीह , प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, जगदीश यादव, होमसिह यादव आचार्य ,सुनील कुमार, राकेश आर्य, हरिओम, हरवीर यादव, बदनसिह यादव रामवीर सिंह यादव हरिओम कुवरपाल सहित क्षेत्र के दर्जनो गाव के छात्र छात्र मौजूद रहे थे ।
स्वच्छता पर नही किया गौर ÷
एक ओर पीएम मोदी और सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश भर मे स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है बही दूसरी ओर आयोजको द्वारा कस्बा की साफ सफाई की उचित व्यवस्था नही की गई विकास खंड के प्रांगण से लेकर कस्बा से धर्मपुर टप्पा वैष्य को जाने वाले मार्ग तक कीचड व गंदे पानी का भराव देने को मिला छात्र छात्राओ का निकलना हुआ मुश्किल अध्यापको ने छात्र छात्राओ को कीचड से बहु मुश्किल से निकाला ।