जरीफनगर : स्कूल न खुलने से प्रधान पति सहित ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन । और जताई नाराजगी । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर :  सोमवार को स्कूल न खुलने से प्रधान पति सहित अन्य ग्रामीणो ने स्कूल के गेट पर किया प्रदर्शन और लापरवाह अध्यापक अध्यापिका के खिलाफ समय से न आने की वजह से जताई नाराजगी । लापरवाह अध्यापक दे रहे है प्रशासन को धोखा ।

केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार भले ही शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है । पर लापरवाह अध्यापक अध्यापिका सरकार के आदेशो की धज्जियाॅ उठाने मे कसर नही छोड रहे । ये सब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो की मिलीभगत से होता नजर आ रहा है ।
सोमवार को लगभग दस बजे तक विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव केरई सेरई का प्राथमिक विद्यालय न खुलने से नौनिहाल इधर-उधर भटकते नजर आते दिखे । इसे देखकर प्रधान पति का पारा चढ गया । पहले प्रधान पति ने अध्यापक से फोन से सम्पर्क किया । परन्तु अध्यापक का फोन बंद आया । प्रधान पति सहित एक दर्जन ग्रामीणो ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया । और अध्यापक अध्यापिका को सुधर ने की व स्कूल समय से आने की चेतावनी दी । स्कूल न खुलने से ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है ।
प्रदर्शन मे मौजूद लोग नेमसिह तोफान सिंह होरी लाल मोरध्ज महेंद्र नेताजी राधेश्याम रामलाल नत्थू मेघ सिंह रामकुवर करू सोमवाीर लालू प्रसाद सोनपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *