जरीफनगर : स्वस्थ्य विभाग टीम ने कैम्प लगाकर रोगियो का किया चैकअप । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर : संक्रामक रोगो के चलते ब्लाक क्षेत्र मे हाॅहाकार मचा हुआ है ।संक्रामक रोगो के बीच लगातार लोग बुखार के शिकार हो रहे है ।
जिसमे मौत हो रही है जैसे थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव उस्मानपुर मे डेंगू बुखार ने एक महिला की जान ले ली । और शुक्रवार की रात्रि मे महिला की मौत हो गई । और बही दर्जनो की संख्या मे लोग बीमार हो रहे है और विभाग की टीम सक्रिय है सोमवार को ब्लाक दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव खरखोल मे पीएचसी की टीम ने दबाइया वितरण की और टीम ने रोगियो का चेकअप करने के साथ ही बचाओ के सुझाव दिए है अब तक टीम ने आधा दर्जन गाँव मे कैम्प लगाकर रोगियो को दबाइया बांट चुकी है इस मौके परडॉक्टर रमाकांत शर्मा डॉक्टर मिसबाउल हसन रिहान खान आराधना सिंह आदि उपस्थित थे