जिला स्तरीय चयन व ट्रासल्स का होगा आयोजन

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली के पत्र के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय बदायूँ में जिला स्तरीय चयन/ट्रासल्स का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। फुटवाल-जूनियर बालक वर्ग जिला स्तर पर 04 जनवरी 2023 को मण्डल स्तर पर 05 जनवरी 2023 को तथा राज्य स्तर पर 11 से 18 जनवरी 2023 तक अयोध्या में आयोजित होगा।
इसी प्रकार कुश्ती-सब जूनियर बालिका वर्ग जिला स्तर पर 10 जनवरी 2023 को मण्डल स्तर पर 11 जनवरी 2023 को तथा राज्य स्तर पर 13 से 15 जनवरी 2023 तक देवरिया में आयोजित होगा। क्रीड़ाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि फुटवाल खेल में खिलाड़ी की आयु 01 जनवरी 2005 से 01 दिसम्बर 2006 के बीच होना चाहिए। कुश्ती खेल में खिलाड़ी की आयु 01 जनवरी 2006 से 31 दिसम्बर 2006 के मध्य होना चाहिए तथा बजन 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69, 76 किलोग्राम या उससे कम होना चाहिए।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा