दहगवां के युवक की नोएडा में सडक हादसे में मौत, पोस्टमार्टम के वाद परिजनों को शव सोंपा। (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बादयूं/जरीफनगर: थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां निवासी युवक की नोएडा में एक सडक हादसे में मौत हो गयी वहां की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के वाद परिजनों को सोंप दिया
जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां निवासी संजीव (19) बर्ष पुत्र वालिस्टर काफी समय से गुड़गांव (हरियाणा) की वौकसेट कम्पनी में नौकरी करता था , म्रतक के परिजनों ने बताया कि संजीव कम्पनी के काम से वाइक द्बारा नोएडा में ड्राप लेने जा रहा था कि नोएडा के पास डी एल एफ फेस बन के पास मैट्रो डिवाइडर से वाइक टकरा गयी जिससे उसके सर में गम्भीर चोट आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सोंप दिया परिजन शव को लेकर आज दहगवां आये तो देखने वालों का तांता लग गया जहां परिजनों का रो रो कर वुरा हाल हो गया, उसके वाद परिजनों ने राजघाट गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया