दहगवाॅ ÷भाजपा कार्यालय मे आज शोक सभा का आयोजन हुआ/दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे पुष्पांजली अर्पित कर उन्हे नमन किया । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/दहगवाॅ : शुक्रवार को जिला बदायूँ के तहसील सहसवान के कस्वा दहगवाॅ मे भाजपा के कार्यालय मे आज शोक सभा का आयोजन हुआ । और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया ।

भाजपा समर्थक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तालिव कुरैशी ने उनके त्याग भरे जीबन को याद किया इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान एवं बदायूं सदर विधायक महेश गुप्ता के भतीजे मयंक गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पुत्र अंकित गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री डॉक्टर रामोतार शर्मा , मंडल अध्यक्ष तारा चंद कश्यप , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज , देवपाल ,राजेश , सोनू , मनोज शर्मा विपिन , रमन , विजय आदि लोग मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published.