दहगवाॅ: आग से झूलसी भैस ने दम तोड़ा / परिवार मे मचा कोहराम। (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
दहगवाॅ: दो सप्ताह पहले आचानक आग लगने से झूलसी भैस ने दम तोड़ा परिवार मे मचा कोहराम ग्रामीणो का लगा ताॅता / पशु पालन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुआयना किया ।
विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव सोभनपुर मे दो सप्ताह पहले प्रेमपाल सिंह पुत्र राजाराम की पशुशाला मे आचानक आग लगने से भारी मात्रा मे आग से चल कर नुकसान हुआ था । जिसमे चार भैस दो लबारे बुरी तरह आग से झूलस गये थे । जिसमे मंगलवार को दोपहर को एक बजे एक भैस ने दम तोड़ दिया । भैस की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया । और परिवार मे कोहराम मच गया । भैस की मौत की सूचना पर पशुपालन स्वास्थ्य विभाग दहगवाॅ की टीम ने मुआयना किया ।