दहगवाॅ: ई रिक्शा द्वारा गाव मे स्कूल चलो रैली निकाली । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गांव भोगाजीत नगलिया मे बुधवार सुबह को प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र कुमार सेंगर व सहायक अध्यापक कपिल मसीह ने ई रिक्शा द्वारा व बच्चो को साथ लेकर गाव मे गली गली मे घुम घुमकर स्कूल चलो रैली निकाली और घर घर जाकर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए अभिभावको को प्रेरित किया ।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र कुमार सेंगर कपिल मसीह सहित ग्रामीण मौजूद थे ।