दहगवाॅ: कस्बा मे सफाई अभियान का लिया संकल्प । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/दहगवाॅ: सोमवार को प्रातः काल भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कस्बा मे सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया और स्वयं अपने हाथ मे फाबडा लेकर सफाई करने के लिए लग गये । भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष को सफाई करते देख कस्बा वासियो की आंखे शर्म से झुकने लगी । तभी सफाईकर्मी भी आ गये और जिला उपाध्यक्ष के साथ मिलकर सफाई करने लगे ।

सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री सुभाषचंद्र गुप्ता जी ने प्रातःकाल उठकर सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया । और जिला उपाध्यक्ष ने अपने हाथ मे फाबडा लेकर रास्ते मे दंनदल कीचड को साफ करने लगे । ये देखकर बहा सफाईकर्मी भी आ गये । और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया । जिसे देखकर कस्बा वासियो की आंखे शर्म से झुक गयी । भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने कस्बा वासियो को कस्बा मे पनप रही गंदगी को साफ करके कस्बा मे सफाई रखने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.