दहगवाॅ : गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/दहगवाॅ: जिला बदायू के विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव नैनोलबाग वाला मे ईदुलफितर पर बडी खुशी के साथ मनाई गई । एक दूसरे के गले मिलकर सभी को मुबारकबाद दी जिसमे जामा मस्जिद के पैशे इमाम साहब ने देश के लिए दुआ की और चारों मस्जिदों को इमाम व मुतवल्ली हाजिर रहे । जामा मस्जिद के इमाम हाफिज आरिफ रजा नूरी मस्जिद के इमाम हाफिज असलम कादरी मस्जिद के इमाम हाफिज तहसीन रजा वरकाती मस्जिद के इमाम हाफिज नियाज मुहम्मद मुतवल्ली जुम्मन मुल्वल्ली चमन मुतवल्ली मुश्ताक अली वरकी मस्जिद के मुतवल्ली जनाब तनकीद अहमद पूर्व प्रधान तौसीफ अहमद मुहब्बे अली हाजी मुदस्सिर कदीर प्रधान सहित आदि लोग मौजूद रहे । सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट कूडई से।

Leave a Reply

Your email address will not be published.