दहगवाॅ: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ पर गर्भवती महिलाओ का परीक्षण किया गया ।(सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/दहगवाॅ: शनिवार को प्रधानमंत्री मात्रत सप्ताह के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओ का परीक्षण किया तथा खून की जांच की गई । खून की कमी पाये जाने पर उच्च उपचार किया गया । और महिलाओ को फल वितरण किये गये ।
विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ पर शनिवार को प्रधानमंत्री मात्रत सप्ताह के अन्तर्गत क्षेत्र की आशाओ के माध्यम से गर्भवती महिलाओ को बुलाकर गर्भवती महिलाओ का परीक्षण किया गया और खून की जांच की गई । जिन गर्भवती महिला मे खून की कमी पाई गई उन महिलाओ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ पर उपचार किया गया । और गर्भवती महिलाओ के लिए फल वितरण किये गये । इस अवसर पर डा हरिनिवास शेखर यादव व एएनएम व नर्स समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।