दहगवाॅ: महिला स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का दिया गया प्रशिक्षण । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/दहगवाॅ: बुधवार को केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पांच सदस्यीय टीम ने प्रशिक्षण दिया । टीम ने समूह से होने वाले लाभ बताये ।
जिला बदायू के विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गांव दादरा मे पाच सदस्यीय टीम ने बुधवार को गाव मे डोर टू डोर भ्रमण कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा महिला
सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलामहिलाओ को प्रशिक्षण देकर महत्वपूर्ण योजना जोकि गरीब उनमूल्यन से घिरे हुए परिवार की महिलाओ को इस समूह के द्वारा आग्रेसित यथात विकास करने हेतु जीविका बडाने के लिए इस समूह के द्वारा मदद लेकर अपनी अपने परिवार व परेशानिया दूर कर सकती है ।
टीम सदस्य पूनम चौहान लीडर ने बताया कि एक समूह मे 11 महिलाओ की टीम होगी । समूह टीम एक सप्ताह मे 10 रूपए व अधिकतम 25 रूपये बैक मे जमा कर सकती है । एक समूह मे 11 सदस्य से अधिक 20 सदस्य अगर होते है तो उन्हे पंजीकरण कराना होगा ।
सीमा व पिंकी (बीके)पुस्तक संचालक ने बताया कि तीन महीने रेग्युलर चलाने पर बैक की प्रथम आर्थिक सहायता के रूप मे 15 हजार रुपए रिबोलिन्ग फंड प्राप्त होगा ।
रजनी व राजवती ( SHG )सेल्स ग्रुप हेल्थ ने बताया कि छः माह बाद एक लाख दस हजार रुपए का सूक्ष्म ॠण योजना समूह की तरफ से सहायता प्राप्त होगी ।
सीसीएल बैंक तय करके 50 हजार रुपये जमा न करने पर बैक कारबाही करेगा ।
समूह प्रशिक्षण टीम ने बताया की ग्राम प्रधान की पूरी टीम की सुरक्षा व ध्यान रखने की जिम्मेदारी होती है पर दस दिन बीत जाने पर ग्राम प्रधान की तरफ से कोई सहायता न कोई ध्यान दिया गया ।
इसमे उचित दर विक्रेता पति दादरा निवासी सत्यवीर का विशेष सहयोग रहा ।