दहगवाॅ: रसूलपुर कलाॅ मे शौचालय न बनने से महिलाओ को उठानी पड रही है भारी परेशानी । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/दहगवाॅ: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव रसूलपुर कलाॅ के मोहल्ला मोढई की महिलाओ का कहना है कि ग्राम प्रधान के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । ग्राम पंचायत रसूलपुर कलाॅ के मोहल्ला मोढई मे ग्राम प्रधान के द्वारा कोई भी शौचालय नही बनबाया गया । शौचालय न होने के कारण महिलाओ को खेत हालो मे शौच के लिए जाना पड़ता है । जबकि डीएम साहब के आदेशो के बावजूद भी ग्राम ने नही बनबाये शौचालय । बही मोहल्ला मोढई के रास्ते भीषण गर्मी होने के बावजूद भी गंदे पानी से तालाब बने हुए है । जिनमे ग्रामीणो का निकाला मुस्किल हो रहा है गंदे पानी के भराव से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है । जब की हरीसिंह के मकान से पानी की टंकी तक खडंजा व रिर्योन विल टैंक मानक के आधार पर नही बना है । जिससे मोहल्ला मोढई के लोगो मे ग्राम प्रधान के खिलाफ रोष व्याप्त है ग्रामीणो का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान को लिखत रूप मे शिकायती पत्र दे चुके है फिर भी ग्राम प्रधान ने कोई ध्यान नही दिया ।

दूसरी ओर ग्राम पंचायत रसूलपुर कलाॅ के जाटव मोहल्ला के लोगो का कहना है कि राज नेता वैसे तो डा भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब के लिए बड़ी बडी बाते करते है जब की बाबा साहेब की प्रतिमा के आसपास गंदगी के अटम्बार लगे है जहा सफाई करने कभी सफाईकर्मी आया ही नही । सफाई न होने से गुस्साई ग्रामीणो ने डीएम साहब से शिकायत करने की बात कही है ।
मौके पर रमेश महेंद्र बाबूराम राजपाल सत्यप्रकाश चन्द्रपाल हरिसिंह वेदप्रकाश रोहनसिंह कृपाल नेकसू रामवीर हरिपाल प्रकाश हरिचरन भूरे नेत्रपाल कुमपाल सत्यपाल महेश रिंकू यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.