दहगवाॅ: विकास को तरस रहे वांसिदा । नही ली किसी ने सुध वांसिदाओ की । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/दहगवाॅ: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव लाल साहय की मढिया आजादी से आज तक विकास को तरस रही है । यहाॅ के वांसिदा का कहना है कि निकलने के लिए सड़क नही है पानी पीने लिए हैंडपंप खराब पडे है । मोदी योगी सरकार दावा कर रही है गाँव गाँव घर घर विजली से रोशन हो रहे है । इन सभी से वंचित पडी है लालसाहय की मढिया अब देखना है कि वोट मांगने के समय पर सभी पार्टियो के प्रत्याशी आते है और बडे-बडे वादे करके चले जाते है । जीत हासिल करने के बाद कोई भी ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्रीय प्रतिनिधि व लोक सभा सांसद जी ने भी मुड़कर नही देखा । मोदी योगी सरकार बडे बडे दाबे करती है । वर्तमान सरकार ने भी आज तक कोई अपना प्रतिनिधि नही भेजा जिससे सरकार को पता चले कि लालसाहय की मढिया विकास से वंचित पडी है ।
लालसाहय की मढिया के ग्रामीण का क्या क्या कहना है ।
1 ग्राम प्रधान की घोरलापरही के चलते गाँव मे हैंडपंप खराब पडे है भीषण गर्मी मे पानी को ग्रामीण तरस रहे ।
2 सफाई कर्मचारी नही आता इसलिए गाँव के रास्ते कीचड से लथपथ पड़े है । ग्रामीणो का निकलना हो रहा मुश्किल ।
3 ग्रामीणो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से सर्वे करने दो लोग आये । और दर्जन घरो का सर्वे किया । प्रत्येक आदमी से 100 100 रूपये लिए । जब ये बात मीडिया कर्मीयो को पता चला तो उन दोनो लोगो से बात की तो एक ने अपना शुभ नाम प्रदीप उर्फ सोनू निवासी डॅकारा ब्लाक सहसबान बदायू बताया । और उस युवक ने दहगवाॅ ब्लाक के एक सचिव का नाम लिया ।
4 राशन डीलर सौदान सिंह दंवगई दिखाता है । जब राशन लेने जाते है तो प्रत्येक यूनिट पर तीन किलो राशन देता है जब ग्रामीण अपना हक पूरा मागते है तो दंवगई दिखाता है और फटकार लगाकर भगा देता है । कोटेदार गरीब जनता का हक खा रहा है ।
ग्रामीणो का कहना है कि
इस बार ग्रामीणो को राशन पूरा नही मिला तो डीलर की दंवगई का वीडियो शोशल मीडिया पर वायर करेंगे । और डीएम साहब को दिखाये और कोटा निरस्त कराने की मांग करेंगे ।
इस अवसर पर डा संजय सिंह
मानसिह हेतुराम चेतराम रामसिंह करू भूरे सूरजपाल रजनजीत सूखे महिलाओ सहित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ।