दहगवाॅ: वितरण लिस्ट से यूनिट कटने पर राशनकार्ड धारको ने काटा हंगामा प्रदर्शन किया । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/दहगवाॅ: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव सिरसा खुर्द मे रविवार को सुबह दस बजे से राशन लेने के लिए ग्रामीणो की लम्बी लाइन लग गई ग्रामीणो ने बताया कि पिछले महीने मे पांच यूनिट थे और इस महीने मे डीलर एक यूनिट बताकर चार किलो राशन दे रहा है । जिस पर ग्रामीणो ने कोटा डीलर की सरकारी दुकान पर हंगामा काटना शुरू कर दिया । और प्रदर्शन किया । इस मौजूद महेश राजेश पाठक कप्तान गजेंद्र अमरसिंह रजवती शकुंतला तारावती बाल्मीकि कृष्णा मलखान मौर्य वीर देवी लालाराम चम्पा देवी जलधारा राजेश मूलचंद छोटे लाल आदि ग्रामीण मौजूद थे ।