दहगवाॅ: स्वस्थ्य की विभाग टीम ने रोगियो को दबाइया बांटी । दबा पाकर रोगियो के चेहरे खिले । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/दहगवाॅ: संक्रामक रोगो के चलते ब्लाक क्षेत्र मे हाहाकार मचा हुआ है ।संक्रामक रोगो के बीच लगातार लोग बुखार के शिकार हो रहे है ।

जिसमे मौत हो रही है और बही दर्जनो की संख्या मे लोग बीमार हो रहे है और विभाग की टीम सक्रिय है
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को ब्लाक दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव मुहम्मदपुर कूडई मे कैम्प लगाकर पीएचसी की टीम ने दबाइया वितरण की और टीम ने रोगियो का चेकअप करने के साथ ही बचाओ के सुझाव दिए है
जैसे दाल व उबला हुए पानी का उपयोग करें ।
इस मौके पर डॉक्टर मोहम्मद हसन, डॉक्टर रमाकांत, मिस्बाऊल हसन, जितेन्द्र कुमार, रिहान खान, डॉक्टर राधा रानी आराधना सिंह आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.