दहगवाॅ: होटल से वापस लौटते समय हाइवे पर युवक को लूटा ।
बदायू / दहगवाॅ: शनिवार की रात्रि मे होटल से वापस घर जाते समय बदायू मेरठ हाइवे पर युवक के साथ मारपीट कर युवक को लूटा । पीड़ित ने रात्रि मे थाने पहुंचकर तहरीर दी ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव दहगवाॅ निवासी मोहरसिह पुत्र नेकराम ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया की शनिवार की रात्रि लगभग 11 बजे बदायू मेरठ पर स्थित दहगवाॅ चौराहे पर बना होटल से अपने घर वापस जा रहे था । तभी सरकारी टयूवैल के पास बदायू मेरठ हाइवे पर पहले से घात लगाए बैठे गाँव के ही युवको ने मुझे रोककर मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और मेरा गला दबाकर मुझे जान से मारने की कोशिश की मेरी जेव से 28 हजार रुपए लूट लिए । और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए । किसी तरह पीड़ित ने थाने पहुंचकर नाम दर्ज तहरीर दी । और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई ।