दातागंज/म्याऊ: ढका की राशन की दुकान का आज पांच साल वाद बड़ा गहमा- गहमी के बीच आखिर प्रस्ताव हो ही गया।

बदायूँ/दातागंज: म्याऊ विकास खण्ड म्याऊ की ग्राम पंचायत म्याऊ के मजरा ढका की राशन की दुकान का आज पांच साल वाद बड़ा गहमा- गहमी के बीच आखिर प्रस्ताव हो गया बताते है कि पूर्व में राशन की दुकान सुनीता देवी पत्नी जुगेन्द्र के नाम थी तो उक्त दुकान अनियमिताओ के कारण निरस्त कर दी गयी थी तो सुनीता को न्यायलय की शरण लेनी पड़ी थी आज उसी राशन की दूकान का पुनः प्रस्ताव की तारीख जिलाधिकारी के आदेशानुसार लगाई गयी तो ढका गाँव में तीन प्रत्याशी मैदान मे आये जिनमे राममूर्ति पत्नी अशोक, प्रेमवती पत्नी नेमपाल व रामबेटी पत्नी ढाकन के नाम सामनें आये तो पहले राममूर्ति पक्ष और प्रेमवती पक्ष मैदान में आया तो राममूर्ति पक्ष भारी पड़ा बाद में रामबेटी पक्ष अपने दम खम से तैयारी करके सैकड़ो महिला पुरुषो के साथ मैदान में आया तभी कोटे प्रस्ताव में हल चल सी मच गयी तभी राममूर्ति पक्ष और रामबेटी के वीच चुनाव हुआ जिसमे रामबेटी की जीत हुयी और उन्ही के नाम प्रस्ताव लिख दिया गया जिसमे खण्ड विकास अधिकारी रामदुलारे ग्रामपंचायत सचिव शारदा यादव कानूनगो रूपम सक्सेना व प्रधान नीलम सिंह व थाना अलापुर व चौकी म्याऊ पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा इस तरह रामबेटी को विजयी घोषित कर दी गया ।

तीसरे प्रत्याशी प्रेमवती के पति का कहना…………
तीसरे प्रत्याशी प्रेमवती के पति का कहना है कि कोटा प्रस्ताव मे ब्लाक अधिकारियो द्वारा खुल कर पछपात किया गया और हमारे लोगो की गिनती ही नही की गयी और दूसरे प्रत्यासी के पछ में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है जिनकी गिनती भी नही की गयी जिसके कारण प्रेमवती खेमें में लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.