दातागंज: अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब/विधायक राजीव कुमार सिंह , दर्ज़ा राज्य मंत्री बीएल वर्मा एवं चेयरमैन आकाश वर्मा ने यात्रा की अगुआई की

बदायूं ज़िले के दातागंज से निकली अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में हज़ारों लोगों ने श्रृद्धांजलि दी l बरेली से चलकर आई कलश यात्रा को दर्ज़ा राज्य मंत्री बीएल वर्मा, विधायक राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन आकाश वर्मा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने रिसीव किया l

अटल कलश यात्रा ने जैसे ही बदायूं की सीमा में प्रवेश किया वैसे ही हज़ारों की भीड़ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि देने उमड़ पड़ी l अस्थि कलश यात्रा विधायक राजीव कुमार सिंह , दर्ज़ा राज्य मंत्री बीएल वर्मा और चेयरमैन आकाश वर्मा की अगुआई में दातागंज विधान सभा क्षेत्र के सेनपुर, नेता झुकसा, समरेर आदि गावों में घूमती हुई दातागंज नगर में पहुंची l नगर में लम्बी लम्बी क़तारों में खड़ी हज़ारों महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर माहौल को अटलमय बना दिया l इस दौरान जगह जगह श्रृद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया l यात्रा में भीड़ को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा l यहाँ तक की जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी यात्रा में मौजूद रहे l यात्रा बदायूं के सैकड़ों गांव क़स्बों में होते हुए दूसरे ज़िले के लिए रवाना हो गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published.