दातागंज: आकाशीय विजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
बदायूँ/दातागंज: थाना हजरतपुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में आकाशीय विजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।मृतक का नाम रामपाल (39) है जो अपने लड़के सुधीर के साथ अपने खेत पर कुछ काम कर रहा था और साथ मे उसका कुत्ता भी था कि बारिश शुरू हो गयी बारिश से बचने के लिए रामपाल लड़का और कुत्ता सहित एक पेड़ के नीचे छिप गया तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से रामपाल की मौके पर ही मौत गयी जबकि कुत्ता और लड़का भी झपेट में आये बिजली गिरने से कुत्ता और लड़का दोनों बेहोश हो गए जब लड़के को होश आया तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी। मृतक को 4 बीघा जमीन पट्टे में मिली थी जो कि जंगल मे है।मृतक अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी करके करता है। जब मौत की खबर घर वालों ने सुनी तो घर मे सनसनी मच गई।शव को डनलप द्वारा घर लाया गया मृतक के 4 लड़के तथा 2 लड़कियां जिनमें 3 लड़कों और एक लड़की की शादी हो चुकी है।मौके पर तहसीलदार व उपजिलाधिकारी दातागंज पहुँचे और घटना का जायजा लिया और परिजनों को ढांढस बंधाया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।