दातागंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मना मीना का जन्म दिन/शिक्षक बच्चों की रूचि के अनुसार पढ़ाएं: आकाश वर्मा

बदायूं l पूर्व माध्यमिक विद्यालय दातागंज में मीना का जन्म दिन हर्षोउल्लास से मनाया गया। मीना कक्ष को बच्चों और टीचर्स शहाना बेबी,और शाहीन परवीन ने सजाया। मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित चैयरमैन दातागंज आकाश वर्मा ने बच्चों द्वारा किए गए क्राफ्ट वर्क और मॉडल निर्माण को देखा l कक्षा 6 के छात्र रोहित द्वारा बनाई गईं कार और स्कूटी एवं मीना की पॉवर एंजेल गुंजन को सम्मानित किया। पावर एंजेल द्वारा केक भी काटा गया । जिसे चैयरमैन आकाश वर्मा ने स्वयं बच्चों को खिलाया और फल वितरित किये। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान प्रधानाअध्यापक फ़रहत हुसैन द्वारा बच्चों को मीना मंच के उद्देश्य बताए और मीना की तरह निर्भीक,ईमानदार, समझदार, संस्कारी बनने का आहवान किया। चैयरमैन आकाश वर्मा द्वारा बच्चों को अपने माता पिता और गुरुजनों का आदर करने का संदेश दिया और शिक्षकों से बच्चों की रुचि के अनुसार शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी बच्चों से मीना के जन्म को अपने जन्म दिन के रूप में मनाने को कहा और इस दिवस पर प्रत्येक बच्चे से कम से कम एक पौधा लगाने का वचन लिया और अगले जन्म दिन तक उसकी देखरेख करने को कहा। इस अवसर पर सभासद ज्ञानेंद्र सिंह,सीएमसी अध्यक्ष जाकिर हुसैन,सत्यवीर सिंह, जितेंद्र पाल सिंह,दिनेश गौड़,नाथू सैनी ओमकार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.