दातागंज कोतवाली क्षेत्र में फिर दवंगों ने दलित के घर को वनाया निशाना। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
बदायूं: दातागंज कोतवाली क्षेत्र में फिर दवंगों ने दलित के घर को वनाया निशाना दवंगों ने दलित के घर से दो भैंस तथा लगभग चालीस कुन्टल अनाज एवं घर में रखी नकदी एवं वर्तन आदि सहित लाखों का सामान लूट लिया था जिसके चलते भुक्त भोगी परिवार पलायन करने को मजबूर है। आपको वताते चलें कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुनिया रायपुर में प्रेम प्रेसग के चलते 11 मई दोपहर को प्रेमी प्रेमिका फरार हो गये थे प्रेमिका के पिता दवंग सिंह (बदला हुआ नाम) ने गांव के ही जयकुमार,वीरपाल,महावीर,सत्यभान पुत्र रामवरन निवासी ग्राम कुनिया रायपुर कोतवाली दातागंज चार लोगों को नाम दर्ज करते हुऐ दिनॉक 13 मई को कोतवाली दातागंज में रिर्पोट दर्ज करा दी थी।लेकिन उसके वाद से प्रेमी प्रेमिका का कोई पता नहीं चला।दिनांक 14 मई को दबंग सिंह ने अपने परिवारी एवं दोस्तो के साथ मिलकर घर के सामने ट्रेक्टर ट्राली लगाकर दबगई के वल पर सामान भर लिया तथा दो भैसे खोलकर अपने घर बांध ली तब से परिवार न्याय के लिए भटक रहा है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमी जयकुमार प्रेमिका नैना (लड़की का बदला हुआ नाम) प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था दोनों को अक्सर ग्रामीणों ने चोरी छिपे मिलते हुए भी देखा था जिसकी भनक प्रेमी प्रेमिका के घर वालों को लग गयी थी और प्रेमी प्रेमिका को परिवार वालों ने प्रति बन्ध लगा दिया था और प्रेमी को काम करने गांव से बहार भेज दिया लेकिन दोनों का मोबाइल फोन से वात चीत करना जारी रहा तथा नैना ने प्रेमी को फोन कर दातागंज बुला लिया और घर से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र दातागंज पर बन्दर काटे का इन्जेक्शन लगवाने के वहाने खुद भी आ गयी और वहीं से प्रेमी जयकुमार के साथ चली गयी।गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर वताया कि दातागंज पुलिस से नैना के पिता ने साठ गांठ कर ली है जिसके कारण प्रेमी के परिवार के साथ घटना को अजांम दिया जा रहा है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि समय से पुलिस ने कार्यवाही नही की तो प्रेमी के परिवार के साथ वड़ी घटना घट सकती है।