दातागंज तहसील दिवस में किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
बदायूँ: दातागंज जे तहसील दिवस में भारतीय यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया व मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने निम्नलिखित मांगें की-
1.दातागंज तहसील में गेँहू क्रय केन्द्रों पर किसानों का गेहूँ नहीं तौला जाता है और जिन किसानों का गेहूँ तौला गया है उनका पैसा समय पर नहीं मिल रहा है जांच कर कार्यवाही करें।
2.बैंक द्वारा किसानों के कर्ज माफी पर दलाल बैंके मैनेजरों से मिलकर किसानों से धन बदलते हैं जांच कर कार्यवाही करें
3.तहसील में ज्यादातर तालाब सूख रहे हैं पशुओं के पानी पीने हेतु उन्हें भरवाया जाए।
4.बिजलीघर पर बिजली कर्मचारी किसानों के बिल में धनराशि बढ़ा कर ज्यादा पैसा बसूलते हैं दोषियों खिलाफ कार्यवाही की जाए।
5.ब्लॉक दातागंज व समरेर में 2016,17,18 में बने शौचालयों का सत्यापन कराया जाए क्योंकि इनमें ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है
6.अभियान चलाकर चकरोडो तालाबों व बंजरभूमि से अबैध कब्जा हटवाया जाए।
किसानों की इन मांगों को मुख्य विकास अधिकारी ने पढ़ा व जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वाशन भी दिया।
उसके बाद किसान यूनियन के लोग दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे जिनके खिलाफ अस्पताल के सभी डॉ. स्टाफ सहित दातागंज कोतवाली पहुंचे व किसान यूनियन के लोगों के खिलाफ तहरीर दी।डॉ. ने आरोप लगाया है कि किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने उनके लिये अपशब्द शब्द बोले व अभद्र व्यवहार किया खबर लिखे जाने तक दातागंज कोतवाली से लिखित तहरीर नहीं मिल पाई थी