दातागंज: दातागंज में एक अखबार के रिपोर्टर की बाइक का एक दबंग दरोगा ने काटा चालान। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)

बदायूँ/दातागंज: दातागंज में एक अखबार के रिपोर्टर की बाइक का एक दबंग दरोगा ने काटा चालान।

चालान काटने के बाद उसके साथ अभद्रता की गईं हैं। और प्रभारी के द्वारा मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी है
दातागंज पुलिस कर रही मनमानी दातागंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने लोगों का जीना हराम कर रखा है आज पत्रकार के बड़े भाई का चालान सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि मोटर साइकिल पे प्रेस लिखा हुआ था अपनी वह किसी काम से हेल्मेट पहने हुए थाने के गेट के आगे से निकले की राजकुमार जी ने उन्हें रोक लिया और पूछा कि प्रेस में तुम्हारा कौन हैं उन्होंने कहा कि मेरा छोटा भाई प्रेस में है कहो तो फोन पर बात करा दूँ तो उन्होंने फोन छीन लिया और हेल्मेट न पहनने व तीन सवारी बैठी हुईं का चालान काट दिया। जो कि गलत था वह हेल्मेट भी पहने हुए थे और सिर्फ दो सवारी थे। जब चालान को छुड़ाने पत्रकार खुद पहुंचे और पूंछा की चालान क्यों काटा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे भाई ने मेरे साथ बदतमीजी की थी इसलिए तो पत्रकार ने कहा यह तो गलत है कानून के खिलाफ है आपने ऐसा क्यों किया तो s o अमृतलाल चिड़ और बोले कि उन्होंने बदतमीजी क्यों की तो पत्रकार ने पूछा कि क्या बदतमीजी की हम लोग भी पब्लिक की सेवा करते हैं तब तक SI राजकुमार सिंह ने s o अमृतलाल को दिखाया कि इन लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ को शिकायत की है तो उन्होंने पोस मशीन से चालान भुगतान करके जब पत्रकार जाने लगा तो so अमृतलाल ने अभद्रता करते हुए फिर देख लेने की धमकी दी और कहा कि तुम्हारा हमेशा मुझसे काम पड़ेगा मुझे तुमसे कभी कोई काम नहीं पड़ेगा और भविष्य में मैं तुम्हें देख लूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.