दातागंज : नगर पालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जागरूक/स्वच्छता को अपनाएं और स्वस्थ्य रहें : आकाश वर्मा
बदायूं : चेयरमैन आकाश वर्मा के प्रयासों से दातागंज नगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को गंदिगी से होने वाली बिमारियों के प्रति लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है l दातागंज नगर के वार्ड तीन में स्वच्छता ही सेवा है के तहत सोमवार को एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया l इस दौरान चेयरमैन आकाश वर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की जननी है l इसलिए ज़रूरी है कि हम अपने घरों और आसपास सफाई रखें l उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की तरफ से सभी वार्ड मोहल्लों में फॉगिंग के साथ साथ नालियों में कीटनाशक दवाओं का प्रति दिन छिड़काव कराया जा रहा है l जिसका नतीजा ये है कि नगर में संक्रामक रोगों के मरीजों में कमी आई है l उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो उनका सहयोग करें जिससे आने वाले समय में हमारा नगर इन बिमारियों की चपेट से दूर हो l कार्यक्रम में मौजूद दर्ज़नो लोगों ने चेयरमैन द्वारा नगर में कराये जा रहे कार्यों की सराहना की l बीसीपीएम राहुल शर्मा ने लोगों को होने वाली बिमारियों के बचाव और उनके निदान के लिए जागरूक किया l ईओ त्रिवेंद्र सिंह, लिपिक शंहशाह अब्बास, प्रतियांशु सक्सेना, एचवी संतोष कुमारी, बीएचडब्लू मुन्नी देवी, सभासद मीरा देवी, परमेश्वरी, सत्यवीर, सोनू सिंह, शानू शर्मा, भारत नागर, राजेन्द्र और सतेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे l