दातागंज: पुलिस ने पाँच वर्ष के बच्चे को सकुशल अपहरण करताओं से किया बरामद/ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

बदायूँ/दातागंज: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज सत्येन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना दातागंज अमृत लाल के नेतृत्व में अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी । पूर्व में दिनांक 26.07.2018 को थाना दातागंज पर एक 05 वर्ष के बच्चे अरुण कुमार का अपहरण हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 392/18 धारा 364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था जिसमें दिनांक 30.07.2018 को प्रभारी निरीक्षक थाना दातागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त अपह्रत बच्चे को दो व्यक्तियों के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया था लेकिन उक्त व्यक्ति कीचड व पानी का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये थे । प्रकाश में आये अभियुक्त वीरेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी मुल्लापुर थाना दातागंज जिला बदायूं को आज दिनांक 31.07.2018 को गिरफ्तार किया गया । गहनता से की गयी पूछताछ के दौरान अभियुक्त वीरेश उपरोक्त ने बताया कि जयवीर के बहनोई का बडे भाई रामबाबू पुत्र सोहन सिंह निवासी कीरतपुर थाना भमौरा जिला बरेली हमारा गहरा दोस्त एवं पडोसी भी है । दिनांक 24.07.2018 को हम लोग कीरतपुर में दावत खाने गये थे वहां पर जयवीर मिला जिसने हम दोनो से कहा कि मेरे गांव के तासू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम सबलपुर थाना दातागंज जिला बदायूं से दुश्मनी चल रही है जिसे जेल भिजवाना है, तुम मेरे लडके को घर से उठाकर मेरी बहन सनेही के घर हरामपुर पहुंचा देना हम तासू के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाकर उसे जेल भिजवा देंगे । उसके कहने में आकर हमने रामबाबू के साथ मिलकर बच्चे को घर से उठा लिया और उसे सनेही के घर हरामपुर छोड आये । पुलिस को किसी तरह से हमारी जानकारी हो गयी और हमारे घर दबिश देकर बडे भाई को पूछताछ हेतु थाने ले गयी तब घबराकर मैं उस बच्चे को रामबाबू के साथ लेकर आ रहा था तभी पुरैना पुल पर अचानक पुलिस की जीप देखकर हम बच्चे को मोटर साइकिल हीरो होन्डा UP25C 2242 सहित छोडकर भाग गये थे । अभियुक्त वीरेश उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.