दातागंज: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं विधायक बब्बू भैया/चेयरमैन और विधायक पुत्र ने वितरित की खाद्यान्य सामग्री
बदायूं l दातागंज तहसील क्षेत्र के लगभग एक दर्ज़न गांव बाढ़ की चपेट में हैं l इन गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है l लेकिन विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं l विधायक स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नाव की मदद से राहत पहुंचा रहे हैं l यहां तक की विधायक राजीव कुमार सिंह दातागंज के लोगों से भी बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की मदद करने की अपील कर चुके हैं l उनके इस प्रयास से तमाम प्रतिष्ठित लोग मदद को आगे आए हैं l
आज दातागंज तहसील क्षेत्र के नदी पार गांव नवादा मधुकर, शेरपुर, लालपुर सहित कई गांवो में विधायक ने चेयरमैन आकाश वर्मा और स्वयं के पुत्र आदित्य विक्रम सिंह, पालू सिंह एवं सुबोध गुप्ता की अगुवाई में राहत और खाद्यान्य सामग्री वितरित कराई l चेयरमैन आकाश वर्मा ने बताया कि ग्राम नगरिया खनु के उस पार के लोग वास्तव में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं l लेकिन विधायक जी के प्रयासों से ज़िला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगा है और दातागंज के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी लोग भी पूरी मदद कर रहे हैं जिसमे नगरिया खनु के प्रधान एवं ग्रामीणों का सहयोग भी सराहनीय है l फ़िलहाल विधायक राजीव कुमार सिंह के बाढ़ पीड़ितों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना हर तरफ हो रही है l राहत सामग्री वितरित करने दौरान सभासद बबलू, सोनू सिंह, राघव, राजू सिंह, राजेंद्र गुप्ता, मनी गुप्ता, भूरे गप्ता, अनिल सैनी, नत्थू सैनी आदि लोग मौजूद रहे l