दातागंज में आयोजित हुई अटल काव्यांजलि/विधायक व् चेयरमैन ने अथितियों का किया सम्मान/ऐसा पुष्प टूटा सारी वाटिका उजड़ गयी

बदायूं l दातागंज में 16 सितंबर की शाम को अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया l कवि सम्मलेन में देश भर के कवियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सम्मान में विशेष कर वीर रस की बरसात की। कवि सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह चेयरमैन आकाश वर्मा का विशेष सहयोग रहा और दोनों जनप्रतिनिधियों ने सुबह तक kavy path का anand लिया l सम्मलेन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह उपज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष विधायक राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन आकाश वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की । सम्मेलन की शुरुआत चेतना शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से हुई उन्होंने सुनाया

हमको हमारा खिलखिलाता हिंदुस्तान दे मां हे शारदे मां हे शारदे मां
वही श्याम त्रिवेदी ने वीर रस से लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया l कवि मणि मूसल ने हास्य रस से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया तथा कवि भूराज भूकंप ने मुक्तक पेश किए वही कवि उर्मिलेश सौमित्र, विनय शुक्ला, कमल कांत तिवारी ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व,उनकी जीवन शैली पर रचनाएं सुनाईं। रंजना सिंह हया ने सुनाया
तेरे साथ नहीं जाऊंगी
तो चेतना शर्मा ने सुनाया
मौसमी हवाएं चले ना चले वहीं स्थानीय कवियों में मुकेश कमल जी ने सुनाया
मोहब्बत में किसी को भी हमें सुनना नहीं आता
किसी की देखकर खुशियां हमें जलना नहीं आता तो वहीं दातागंज के स्थानीय कवि ऍम फिरोज ने सुनाया
ऐसा पुष्प टूटा सारी वाटिका उजड़ गयी,
शोकाकुल भौंरों ने त्याग दी गुंजार है।

बाजपेयी जी के लिए अश्रु भरे नैन आज,
देश की है क्षति हुई आज ये अपार है ।
वहीं इस कार्यक्रम का सफल और शानदार संचालन डॉ राहुल अवस्थी ने किया डॉ राहुल अवस्थी वीर रस के लिए जाने जाते हैं उन्होंने सुनाया
मुस्कुराती जिंदगानी चाहिए जिंदगानी में रवानी चाहिए सारी दुनिया हो सकती है आपकी बस मां की मेहरबानी चाहिए
वहीं दातागंज के श्रोताओं ने कवि मुकेश कमल को बहुत धन्यवाद दिया तथा उनका आभार व्यक्त किया कि वह समय समय पर कवि सम्मेलनों का आयोजन कराते रहते हैं
जिससे दातागंज की समस्त जनता साहित्य से जुड़ी रहती है और उनके दिलों में हिंदुस्तान धड़कन की तरह धड़कता रहता है l कवि सम्मलेन में सभी अथितियों का सम्मान भी किया गया l इस मौके पर विनय कुमार सिंह, सुबोध गुप्ता ,पालू सिंह, खजांची लाल गुप्ता ,मनी गुप्ता एवं समस्त सभासद मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.