दातागंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)

बदायूँ: दातागंज में सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस मनाया गया।जिसमें पहले तो सभी ने जिलाधिकारी बदायूँ का इन्जार किया।लेकिन किसी कारण वश जिलाधिकारी बदायूँ उपस्थित नहीं ही सके।और समाधान दिवस को उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार सुनना शुरू कर दिया जिसमें इन लोगों ने जनता की समस्याओं को सुना व समस्या को निदान करने का आदेश भी दिया। दातागंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम कासुनगला के सरोजनी का जनसेवा अस्पताल द्वारा फर्जी ऑपरेशन करने व ग्राम गूरा बरौला के कोटेदार का कैरोसिन का मामला प्रमुख रहा।
इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी विभाग आला अधिकारी नजर आए।तथा क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल भी मौजूद नज़र आया।
सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के बाद मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार व उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व खण्ड विकास अधिकारी व ए डी ओ पंचायत ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया व दातागंज ब्लॉक के परिसर में एक एक पौधे को भी लगाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.