दातागंज: लेखपाल का आडियो वायरल। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
बदायूँ: दातागंज तहसील के ग्राम अठिर्रा कुनिया पर तैनात लेखपाल धर्मेन्द्र हिस्सा फाटा के नाम पर छः सौ रूपये प्रति किसान के हिसाब से बसूल कर रहा है लेखपाल का आडियो https://youtu.be/JRvyIyfVvno वायरल होने पर लेखपाल धर्मेन्द्र से एक क्षेत्रीय पत्रकार ने सम्पर्क कर फोन द्धारा जानकारी चाहिए तो उसने क्षेत्रीय पत्रकार को अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाने का प्रयास किया गया।फोन न० 9458858430 से फोन कराके पत्रकार को खबर न लिखने की चेतावानी दे डाली और खबर लिखने पर आयन्दा देख लेने की धमकी दी है।
आपको वताते चले कि ग्राम अठिर्रा कुनिया पर तैनात लेखपाल धर्मेन्द्र द्वारा किसानों से खुले आम छः सौ रूपया प्रति व्यक्ति से लेकर हिस्सा फाटा वना रहा है रूपये न देने पर हिस्सा फाटा नहीं वनाता है जिसके कारण ग्रामीण परेशान है।
वर्जन
उपजिलाधिकारी दातागंज ने वताया कि यह वात मेरे सज्ञान में रही है अगर किसी भी किसान से हिस्सा फाटा या खसरे के रुपये ले रहे हैं तो गल्त है मैं इसकी जांच कर कार्यवाही करता हूँ।
दिनेश कुमार सिंह