दातागंज: वाइक सवारों में आमने -सामने भिड़न्त एक महिला सहित पांच जख्मी एक की मौत। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)

बदायूं/दातागंज : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोरी वेला डाडी रोड पर दो वाइके आमने सामने भिड़ गयी जिसमं छः लोगों के गम्भीर चोटें आयीं सभी को निजी वहान द्वारा दातागंज स्वास्थ केन्द्र पर लाया गया।

थाना मूसाझाग के ग्राम करौलिया निवासी नन्दराम पुत्र माखन सिंह के पुत्र की शादी सात जुलाई को होने वाली है जो अपने सगे सम्बधियों को निमन्त्रण वाटने को घर से निकला था उसी की वाइक पर गांव के ही वीरेन्द्र पुत्र सोरन सिंहं एवं विजनन्दन (60) पुत्र भगी सिंहं निवासी ग्राम वनिया खुर्द थाना फतेहगंज जिला वरेली भी सवार थे जो रोरी से थाना अलापुर के ग्राम वसियानी दावत खाने जा रहे थे। तथा दूसरी वाइक पर कवीर पुत्र वावू राम निवासी ग्राम नीवडाडी थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर अपनी ससुराल ग्राम हुसैनपुर थाना उझयानी से अपनी पत्त्नी मूर्ति की विदा कराके अपने गांव नीवडाडी जा रहा था साथ में कवीर के फूफा कालीचरन पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैन्ट जिला वरेली सवार थे तभी कोतवाली दातागंज क्षेत्र के वेलाडाडी रोड पर ग्राम रोरी की पास सामने से आ रहे एक ही वाइक पर सवार तीन व्यक्ति वैठे जिनसे आमने- सामने से जोर दार भिड़न्त हो गयी और सभी छैः लोग रोड पर गिर पड़े राहगीरों की मदद से सभी घायलों को प्राइवेट वहान से दातागंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया।  जिसमें कालीचरन व कवीर का पैर टूट गया तथा माहिला के भी गम्भीर चोटे आयी है। तथा विजनन्दन की दातागंज में इलाज के दौरान मौत हो गयी दोनों वाइक सवारों के परिजनों को सूचना मिली तो वह लोग दातागंज सरकारी अस्पताल पहुंच गये और सभी घायलों को परिवार वाले निजी वहान से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर रवाना हो गये है।

आपको वताते चलें कि सरकारी अस्पतालो की स्थित वेहद खराब होती चली जा रही है आज हद तब हो गयी जव विजनन्दन की मौत होने के वाद भी जिला अस्पताल भेज दिया गया तथा घायलो को वहान तक ले जाने के लिए स्टेचर तक नहीं दिया गया परिवार वाले खुद अपने-अपने मरीजो को हाथों के सहारे वहानों में रख रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.