दातागंज: विधायक और चेयरमैन ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि।
बदायूँ/दातागंज: पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर नगर पालिका परिषद् दातागंज में आज शोकसभा का आयोजन किया गया l शोकसभा में विधायक राजीव कुमार सिंह एवं चेयरमैन आकाश वर्मा ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए l इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी देश के नेता ही नहीं थे बल्कि देश के हर व्यक्ति की आवाज़ थे l जिसे वह समय समय पर सदन के अंदर व बाहर उठाते रहते थे l उन्होंने कहा कि अटल जी के निधन से आज पूरा भारत शोकाकुल है l उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी l चेयरमैन आकाश वर्मा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अमर हैं l उन्होंने देश विदेश में अपनी क़ाबलियत से लोगों के दिलों में जगह बनाई l देश के लिए दिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा l इसके बाद नगर पालिका प्रागण में विधायक , चेयरमैन एवं समस्त सभसदों ने दो मिनट का मौन धारण कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी l इस मौके पर सभासद एम फ़िरोज़ , बब्लू , ज्ञानेंद्र सिंह , सोनू , सत्यवीर मौर्य , संजीव गुप्ता समेत नगर के तमाम लोग मौजूद रहे l