दातागंज: विवाहिता को आग से जला कर मारने का मायके वालों ने लगाया आरोप। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
बदायूं/दातागंज: बदायूं मे दिल दहलाने वाली वारदात सामने जहाँ दहेज की खातिर ससुरालियों द्वारा परेशान करने पर एक विवाहिता ने अपने बेटे के साथ आग के हवाले कर दिया जिससे दोनो की मौत हो गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है
दातागंज कस्बे के मोहल्ला रामनगर में रात्रि काल आत्मदाह की इस दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी बताया जाता है सौरभ गुप्ता कि 20 वर्षीय पत्नी काजल गुप्ता ने अपने 2 साल के बेटे ऋषि को गोद में रख आग लगा ली बताते हैं की काजल का पति उस समय घर पर नहीं था मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंच आग भुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पते तब तक बहुत देर हो चुकी थी वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस मामले जाँच शुरू कर दी है वही पुलिस ने मृतका की मां निवासी ग्योति धर्मपुर ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए पति जेठ देवर समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है