दिल्ली: बुराड़ी सौ फूटे पर गैंगवार तीन की मौत कई घायल। (भुवनेश पाण्डे की रिपोर्ट)
दिल्ली: सोमवार सुबह बुराड़ी थाने से तकरीबन तीन सौ मीटर की दूरी पर गैंगवार की वारदात हुई।इस वारदात में दो बदमाश मौके पर ढेर हो गए और एक स्थानीय महिला की मौत बदमाशो के गोलियों की रेंज में होने से हो गई।गौरतलब यह है कि बुराड़ी 100 फूटे पर स्थित द जिम से जिम कर के आ रहे अज्ञात लड़को पर फार्च्यूनर से आये बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार जिम कर के आ रहे लड़कों ने अपनी गाड़ी स्कोर्पियो पर जैसे ही सवार हो रहे थे
ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी।सड़को पर अपरा तफरी मच गई लोग अपनी बचाव के लिए सड़कों पर भागने लगे जिसमे दो मोटरसायकल सवार बुरी तरह से घायल हो गए।स्थानीय दुकान के सी सी टीवी कैमरे में सड़कों पर खुलेआम खून की होली दो गैंग के बीच खेली गई।सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जहाँ यह वारदात को अंजाम दो गुटों के द्वारा दिया जा रहा था वहाँ से कुछ दूरी पर ही बुराड़ी थाना स्थित है।मौके पर पहुचे नार्थ दिल्ली के अतिरिक्त डी सी पी नितिन ने जानकारी दी कि ये गैंगवार की घटना है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिल्लू और गोगी ग्रुप जो एन सी आर में सक्रिय है उन्ही के गुर्गों के बीच यह गैंगवार हुआ।आम तौर पर शांत रहने वाला और ग्रामीण परिवेश वाले जगहों पर इस तरह के गैंगवार कई सवाल खड़े करते है।मसलन पुलिसिया ब्यवस्था इतना कमजोर और निष्क्रिय हो गया है कि इनके पास क्यो नही इस तरह की घटनाओं का पूर्व में ही सूचना मिल पाता।स्थानीय लोग सहमे और डरे हुए है पुलिस को आम जनमानस पर भरोशा कायम करने की भी बड़ी चुनौती सामने आन पड़ी है।गौरतलब यह है कि राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं पुलिस की चाक चौबंद ब्यवस्था की भी कलई खोलती है।बदमाश वारदात कर के आसानी से फरार हो जाते यह भी बड़ा सवाल है।खबर लिखने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।बदमाश वारदात कर सड़क मार्ग से ही भागे हुए होंगे कही तो होंगे अभी तक पुलिस के गिरफ्त से दूर कैसे है।बुराड़ी में जिम कुकुरमुत्ते की तरह खुले हुए है इन पर भी लगाम गंभीरता से लगानी होगी।बुराड़ी में आलम यह है कि सौ फूटे पर पहले जिस तरह से प्रॉपर्टी डीलर की दुकाने खुली हुई थी वैसे ही आज कल केवल जिम और बॉडी बनाने की दुकाने खुली हुई है अपराध पर लगाम लगाने के लिए इन पर भी लगाम लगाना जरूरी है।