धान लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ड्राइवर की मौत

पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके मोबाइल नंबर के आधार पर परिवार वालों को सूचना दी गई। तब परिवार वाले दोपहर के समय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन भाइयों में मझला अमित अविवाहित था।
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : बदायूँ-बिजनौर हाईवे पर मंगलवार को पुसगवां गांव के नजदीक धान से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दबकर कासगंज के 25 वर्षीय ड्राइवर अमित मिश्रा की मौत हो गई। वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लादकर कासगंज से संभल के बहजोई जा रहा था। थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी अमित कुमार (35) पुत्र जगन्नाथ अपने गांव के अवधेश का ट्रैक्टर चलाता था। परिवार वालों के मुताबिक अमित मंगलवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में बांके बिहारी ट्रेडर्स का धान लादकर कासगंज से रवाना हुआ था। वह सुबह करीब छह बजे बदायूं बिजनौर हाईवे पर ग्राम पुसगवां के नजदीक पहुंचा था। तभी अचानक चौराहे के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर मंदिर से टकराते हुए पलट गई, जिससे धान की बोरियां इधर-उधर जा गिरीं।
अमित भी ट्रैक्टर से गिर गया और उसके ऊपर तमाम बोरियां गिर गईं, जिससे वह दब गया। हादसे को देखकर गांव के तमाम लोग आ गए। उन्होंने ड्राइवर को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह ड्राइवर को नहीं निकाल पाए। कुछ देर बाद ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बोरियां हटाकर ड्राइवर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
उसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके मोबाइल नंबर के आधार पर परिवार वालों को सूचना दी गई। तब परिवार वाले दोपहर के समय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि अमित अविवाहित था। वह तीन भाइयों में मझला था। शाम के समय परिवार वाले पोस्टमार्टम के बाद उसका शव कासगंज ले गए।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा